पूरक आहार परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करेगी सरकार: खेल सचिव

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 04:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने शनिवार को यहां कहा कि खिलाड़ियों को अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ लेने से रोकने के लिए सरकार पूरक आहार परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करेगी।


डोप परीक्षण में असफल रहने वाले कई खिलाड़ी दावा करते रहे हैं कि उन्होंने पूरक आहार के तौर पर अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन किया।


चतुर्वेदी ने यहां फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने हाल में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, अहमदाबाद और भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के साथ एक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया है जिससे पूरक आहार के परीक्षण में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम अब पूरी तरह से संशोधित राष्ट्रीय डोपिंग रोधी कार्यक्रम की ओर बढ़ रहे हैं।’’

चतुर्वेदी ने कहा देश का संपूर्ण खेल विकास ढांचा इस साल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और वे बड़े स्तर पर महिला लीग शुरू करने पर काम कर रहे हैं।


उन्होंने कहा,‘‘ तीरंदाजी, फुटबॉल और कई अन्य खेल इन लीग में आ रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले वर्षों में यह बेहद महत्वपूर्ण बनने जा रहा है।’

इस अवसर पर लंबी कूद की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा भी उपस्थित थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News