अंजुम मोदगिल ने प्रेसिडेंट्स कप में रजत पदक जीता

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने शनिवार को मिस्र के काहिरा में सत्र के अंतिम आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस स्पर्धा में रजत पदक जीता। साथ ही वह अपनी स्पर्धा में साल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ एथलीट भी चुनी गयीं।

अंजुम को ‘इजिप्ट इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी रेंज’ में स्वर्ण पदक मैच में 14-16 से हार का सामना करना पड़ा।

यह टूर्नामेंट में भारत का दूसरा पदक था। इससे पहले रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने शुक्रवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

गुरूवार को अंजुम ने क्वालीफिकेशन में 591 का स्कोर बनाकर महिला थ्री पी में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था जिससे वह चौथे स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंची।

शनिवार को वह आठ निशानेबाजों में 412.9 अंक से शीर्ष पर रही। वह अन्ना से 1.8 आगे थी जिन्होंने 411.1 अंक बनाया जिससे वह अजुंम के साथ खिताबी भिड़ंत में पहुंची।

वहीं मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन निना क्रिस्टन 354.3 अंक के स्कोर से पांचवें स्थान पर रहीं।

फाइनल में दोनों निशानेबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनों 14-14 की बराबरी पर चल रही थी।

अजुंम के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका तब बना जब अन्ना ने अंतिम प्रयास में 9.9 अंक का निशाना लगाया लेकिन 8.8 अंक से उनकी स्वर्ण की उम्मीदों पर पानी फिर गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News