कतर के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 09:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम एएफसी अंडर-17 एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में 27 और 28 फरवरी को कतर के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी।


बिबियानो फर्नांडीस के कोचिंग वाली भारतीय टीम ने पिछले साल एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया था और वह नवंबर से गोवा में अभ्यास कर रही है।

भारतीय टीम ने पिछले महीने यूएई अंडर-20 और उज्बेकिस्तान की अंडर-17 टीम के खिलाफ मैत्री मैच खेले थे।


टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: साहिल, जुल्फिकार गाजी, तजामुल इस्लाम।


डिफेंडर: रिकी मीतेई हाओबाम, सूरजकुमार सिंह नगंगबम, मनजोत सिंह धामी, मुकुल पंवार, मालेमंगंबा सिंह थोकचोम, परमवीर।


मिडफील्डर: वनलालपेका गुइटे, डैनी मेइतेई लैशराम, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, आशीष, कोरू सिंह थिंगुजम, लालपेखलुआ, हुजफाह अहमद डार, फैजान वहीद, आकाश तिर्की, प्रचित गांवकर।


फारवर्ड: अमन, थंगलासून गंगटे, शाश्वत पंवार, गोगोचा चुंगखाम।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News