महिला स्पीड शतरंज: वैशाली ने पहले दौर में मुजिचुक को हराकर उलटफेर किया, हरिका हारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:23 PM (IST)

चेन्नई, एक जुलाई (भाषा) युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने उलटफेर करते हुए फिडे चेस.कॉम महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप में बुधवार को यहां दूसरे चरण के पहले दौर में युक्रेन की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी अन्ना मुजिचुक को 6-4 से हराया।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय डी हरिका हालांकि पहले दौर में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उन्हें युक्रेन की ही अन्ना उशेनिना ने 7-4 से शिकस्त दी।


पहले चरण में चौथे स्थान पर रही वैशाली ने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंतिम दो बाजी जीतकर युक्रेन की अनुभवी खिलाड़ी को हराया।


उन्नीस साल की वैशाली को पहले चरण के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन उशेनिना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद चौथे स्थान के प्ले आफ में भी वह एलेक्सांद्रा कोस्तेनुक से हार गई थी।


दिन के अन्य मैचों में कैटरीना लेगना ने कायू निंग को 9-4 से हराया जबकि वेलेनटीना गुनिना ने ली थाओ एनगुएन फाम को 7.5-4.5 से शिकस्त दी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency