महिला शतरंज : हम्पी फाइनल में हारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 10:36 PM (IST)

चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को महिला स्पीड शतरंज टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी चरण के फाइनल में रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक से 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने पहले गेम में हार मिलने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करने में सफल रही। करीबी मुकाबले में रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ी पर जीत दर्ज करने में सफल रही।

इस जीत से कोस्तेनियुक ने सुपर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जहां उनका सामना यूक्रेन की एन्ना उशेनिना से होगा।

कोस्तेनियुक 24 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही जबकि उशेनिना 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान को हराने वाली हंपी 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर रही।





यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency