तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और स्टालिन ने थांगावेलु, रंजीत कुमार को बधाई दी

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 07:55 PM (IST)

चेन्नई, 29 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और द्रमुक (द्रविड मुन्नेत्र कषगम) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को खेल रत्न पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित क्रमश: पैरालंपिक स्वर्ण पदकधारी मरियप्पन थांगावेलु और जे रंजीत कुमार को बधाई दी।
थांगावेलु और रंजीत कुमार के अलावा खेल जगत में देश का नाम ऊंचा करने वाले को शनिवार को वर्चुअल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण इस सालाना पुरस्कार समारोह का आयोजन ऑनलाइन तरीके से हुआ। इस दौरान देश के कई शहरों में मौजूद खिलाड़ियों और कोचों और खेल से जुड़े विभिन्न संस्थानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया।

पलानीस्वामी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आज खेल रत्न और ध्यानचंद्र पुरस्कार जीतने वाले क्रमश: थांगावेलु और रंजीत कुमार को विशेष बधाई।’’
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मेजर ध्यानचंद को उनकी 115 वीं जयंती पर याद कर रहा हूं। वह हर खिलाड़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सच्ची प्रेरणा है। ’’
इस पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ी के जन्मदिन के मौके पर देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

डीएमके प्रमुख स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘ इस राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आइए हम अपने खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन को याद करें और युवा प्रतिभाओं को नए ऊंचाई पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करें। खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं, थांगावेलु और रंजन कुमार को मेरी हार्दिक बधाई।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency