एशियाई ऑनलाइन शतरंज: भारतीय महिला टीम दो जीत के बाद ईरान से हारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 05:23 PM (IST)

चेन्नई, 11अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला शतरंज टीम एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम चैम्पियनशिप के पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ईरान से हारकर उलटफेर का शिकार हो गयी।
ईरान से हार के कारण शीर्ष वरीय भारतीय टीम रविवार को पहले दिन के खेल के बाद तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गयी। दो जीत से भारतीय टीम के चार अंक है जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

मैरी एन गोमेज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरिया के खिलाफ 4-0 और फिर मंगोलिया के खिलाफ 2.5-1.5 की जीत के साथ शानदार शुरूआत की।

भारत को तीसरे दौर में छठी रैंकिंग वाली ईरान की टीम ने 2.5-1.5 से हराया। इस दौरान हालांकि आर वैशाली (ईएलओ रेटिंग 2149) ने टूर्नामेंट की सबसे अधिक रेटिंग वाली ईरान की सरसादत खाडेमलशारिहे (ईएलओ रेटिंग 2393) को शिकस्त दी।

बीस हजार डॉलर (लगभग 14.60 लाख रूपये) पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के अगले दौर के मुकाबले 16 अक्टूबर (पुरूषों का चौथा, पांचवां और छठा दौर) और 17 अक्टूबर (महिलाओं का चौथा, पांचवां और छठा दौर) को खेले जाएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News