चेन्नईयिन एफसी ने स्लोवाकिया के फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर से अनुबंध किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:07 PM (IST)

चेन्नई, 20 अक्टूबर (भाषा) दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को 2020-21 सत्र के लिए फ्री ट्रांस्फर पर स्लोवाकिया के सेंटर फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर के टीम से जुड़ने की घोषणा की।


क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस्राइल के शीर्ष क्लब हापोएल हेफा एफसी के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद 31 साल का स्लोवाकिया के यह पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चेन्नईयिन की टीम से जुड़ा है।


आईएसएल में खेलने वाले स्लोवाकिया का पहला खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े सिल्वेस्टर ने कहा कि वह चेन्नईयिन की टीम से अनुबंध करके रोमांचित हैं।


सिल्वेस्टर ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत अपने देश के स्लोवान ब्रातिस्लावा क्लब के साथ की जिसके साथ उन्होंने स्लोवाकिया लीग और कप खिताब जीते। इसके अलावा बाद क्रोएशिया, जर्मनी और डेनमार्क के क्लबों की ओर से भी खेले। उन्होंने 2010 में स्लोवाकिया की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया और टीम की ओर से 2014 में माल्टा के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency