मेंडोंका ने हंगरी में जीत के साथ दूसरा जीएम नार्म हासिल किया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 06:56 PM (IST)

चेन्नई, 18 नवंबर (भाषा) युवा भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका हंगरी में एक दौर बाकी रहते जीएम (ग्रैंडमास्टर) शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर उपाधि के और करीब पहुंच गये।

गोवा के 14 साल के इस खिलाड़ी ने सोमवार देर शाम को बुडापेस्ट में ‘फर्स्ट सैटरडे जीएम नवंबर 2020’ जीत के साथ ही 21 दिन के अंदर दूसरी बार ग्रैंडमास्टर नार्म (मानक) को हासिल किया। उन्हें अब जीएम उपाधि हासिल करने के लिए एक और नार्म की जरूरत है।

मेंडोंका (ईएलओ रेटिंग 2516) ने एक दौर बाकी रहते 7.5 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया। वह टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे और इस दौरान उन्होंने दो ग्रैंडमास्टरों को हराया। इस चैम्पियनशिप के नौ दौर में उन्होंने छह जीत दर्ज की जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया था।

इस जीत के बाद उन्होंने बुडापेस्ट से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ एक दौर का खेल बाकी रहते टूर्नामेंट में जीत और नार्म हासिल करने के अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News