स्टोक्स भारत पहुंचने के बाद पृथकवास पर गये

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 09:32 PM (IST)

चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए यहां पहुंचने के बाद शहर के एक होटल में पृथकवास में चले गये हैं।
पांच फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा।
इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ यहा पहुंचे जो श्रीलंका श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में सोमवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम की।
स्टोक्स ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर साझा किये गये वीडियो में कहा, ‘‘ पृथकवास का पहला दिन, पृथकवास में कई दिन गुजारे हैं, मुझे हर रोज अपना बिस्तर खुद ही तैयार करना होगा लेकिन यह करना ही होगा। अगले पांच दिन यही करना होगा।’’
इस 29 साल के खिलाड़ी ने पृथकवास के अगले पांच दिनों के कार्यक्रम के बारे में भी बताया।

इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के बुधवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency