पहली पारी में बड़ा स्कोर और स्पिनरों का सामना करना भारत में सफलता के लिये अहम: ट्राट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 07:43 PM (IST)

चेन्नई, तीन फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार जोनाथन ट्राट ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सफलता हासिल करने के मद्देनजर मेहमान टीम के लिये पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना और स्पिनरों का डटकर सामना करना अहम होगा।

इंग्लैंड के ट्रेनिंग सत्र के बाद ट्राट ने मीडिया से बात की और उनसे पूछा गया कि शुक्रवार से यहां श्रृंखला के शुरूआती मैच से पहले खिलाड़ियों को क्या संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हर खिलाड़ी के लिये अलग है। कुछ के लिये यह भारत का पहला दौरा है और कुछ यहां पहले कई बार आ चुके हैं। ’’
उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अलग खिलाड़ी, अलग संदेश, लेकिन भारत में खेलने की मूल बातें एक समान ही हैं। शुरू में पहली पारी में ज्यादा रन बनाओ जैसे दुनिया में कहीं और करते हो लेकिन भारत में यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है। ’’
ट्राट ने कहा, ‘‘और स्पिन को बखूबी खेलना, अपना तरीका निकालो और दबाव की स्थिति में अपनी योजना के साथ खेलना सबसे ज्यादा अहम चीज है। ’’
ट्राट ने स्पिनरों की चुनौती को प्रभावी रूप से निपटने पर जोर देने के साथ ही भारत के धारदार तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी याद दिलायी जिसके बलबूते मेजबानों ने हाल में काफी शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण ने आस्ट्रेलिया में सचमुच बेहतरीन काम किया। वे प्रतिभाशाली हैं, गेंद के साथ हरफनमौला हैं। इन दिनों हर किसी के पास काफी तेज रफ्तार है। इसलिये दोनों आक्रमण (स्पिन और तेज गेंदबाजी) के खिलाफ तैयारी करना महत्वपूर्ण है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency