एसजी गेंद से प्रभावित नहीं दिखे अश्विन

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 09:14 PM (IST)

चेन्नई, आठ फरवरी (भाषा) भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एसजी टेस्ट गेंद से प्रभावित नहीं दिखे और उन्हें यह अजीब लगा कि 40 ओवर के भीतर ही गेंद के टांके खुल गए और यह नरम हो गई ।
मैच में नौ विकेट ले चुके अश्विन ने कहा कि उन्होंने एसजी गेंद को इस तरह फटते कभी नहीं देखा ।
ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी) ने श्रृंखला के लिये नयी गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी ।
अश्विन ने कहा ,‘‘ गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिये कुछ अजीब था । मैने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा । शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ । लेकिन दूसरी पारी में भी 35 . 40 ओवर के बाद यह देखने को मिला ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency