चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 खेला जायेगा 12 से 18 सितंबर तक

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 05:49 PM (IST)

चेन्नई, 30 जून (भाषा) चेन्नई 12 से 18 सितंबर तक पहली ओपन डब्ल्यूटीए 250 अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जिसकी पुष्टि गुरूवार को तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) ने की।

इस टूर्नामेंट का आयोजन नुनगाम्बाकम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में किया जायेगा जिसमें दुनिया की शीर्ष 100 में शामिल महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी।

राज्य सरकार इस 250,000 डॉलर (करीब दो करोड़ रूपये की राशि वाले) टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक होगी।

यह पहली बार है जब डब्ल्यूटीए 250 टूर टूर्नामेंट 2008 के बाद भारत में वापसी कर रहा है।

इसमें 32 एकल मुख्य ड्रा, 16 युगल मुख्य ड्रा और 24 एकल क्वालीफाइंग ड्रा होंगे।

टीएनटीए अध्यक्ष विजय अमृतराज ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पहली चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप 2022 चेन्नई के नुनगाम्बाकम के एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में 12 से 18 सितंबर को आयोजित की जायेगी। ’’
महान टेनिस खिलाड़ी ने यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ मुझे महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) और एपीजी के प्रयासों का शुक्रिया करना चाहिए जिन्होंने चेन्नई को टूर्नामेंट देने के लिये मश्विरा किया। 2008 के बाद डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट पहली बार भारत में लौट रहा है और इसकी मेजबानी का सम्मान चेन्नई को मिला है। ’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की बदौलत ही यह संभव हो सका।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News