ओलंपियाड से हटने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी रात में भारत से रवाना होंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 08:51 PM (IST)

चेन्नई, 28 जुलाई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण गुरुवार को यहां शुरू हुए 44वें शतरंज ओलंपियाड में पाकिस्तान की टीम का अभियान शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया और टीम रात को यहां से रवाना हो जायेंगे।
शतरंज टीम के भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान ने इन खेलों से नाम वापस ले लिया।
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने 28 जुलाई से 10 अगस्त तक यहां के निकट मामल्लापुरम में शुरू हुए शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया था।

पाकिस्तान हालांकि ओलंपियाड के मशाल रिले का जम्मू-कश्मीर से गुजरने का हवाला देते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गया।
ओलंपियाड के निदेशक और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के महासचिव भरत सिंह चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटने के बाद आज रात भारत से रवाना हो जायेंगे।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency