आरेन डिसिल्वा ने हैदराबाद एफसी से करार किया

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 05:09 PM (IST)

हैदराबाद, 18 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी (एचएफसी) ने युवा फुटबॉलर आरेन डि’सिल्वा से नये सत्र के शुरू होने से पहले शुक्रवार को तीन साल के करार की घोषणा की।
इस करार के बाद 23 साल का अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी 2023-24 सत्र तक टीम से जुड़ा रहेगा।
गोवा में जन्में आरेन कम उम्र से ही पेशेवर फुटबॉल से जुड़ गये थे। वह चार साल तक एसईएसए फुटबॉल अकादमी से जुड़े रहे।

इस युवा खिलाड़ी के पास गोवा प्रो लीग में 2016-17 के अलावा आई-लीग के अंडर-19 टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है।

यहा जारी विज्ञप्ति में आरेन ने कहा, ‘‘मैं हैदराबाद एफसी का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने पहले ही कोच से बात की है और यह मुझे और भी उत्साहित करता है। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं, और एचएफसी में अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’
आरेन ने 2017 में एफसी गोवा से करार किया था। तीन साल तक क्लब की डेवलपमेंटल (जूनियर) टीम से जुड़ने के बाद उन्हें 2020-21 सत्र में मुख्य टीम से शामिल किया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News