गुजरात जायंट्स ने पुणेरी पलटन को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 09:58 PM (IST)

हैदराबाद, 29 नवंबर (भाषा) गुजरात जायंट्स ने प्रतीक दहिया के शानदार खेल के दम पर मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में पुणेरी पलटन को 51-39 से शिकस्त दी।


गुजरात ने इस जीत से पुणे का पांच मैचों से चला आ रहा विजय अभियान भी थाम दिया।


पुणे ने शुरू में अच्छा खेल दिखाया और एक समय वह 15-8 से आगे था। मध्यांतर तक भी पुणे की टीम 22-21 से आगे थी। इसके बाद हालांकि मैच में पूरी तरह से गुजरात का दबदबा रहा और उसने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके जीत दर्ज की।


गुजरात की तरफ से दहिया ने फिर से शानदार खेल दिखाया और 19 अंक बनाए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News