हैदराबाद और मोहन बागान ने आईएसएल सेमीफाइनल के पहले चरण में गोलरहित ड्रा खेला

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 10:26 PM (IST)

हैदराबाद, नौ मार्च (भाषा) हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल के पहले चरण में गोलरहित ड्रा खेला।

दोनों टीमों ने काफी रक्षात्मक खेल दिखाया। हालांकि पहले हाफ में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लेकिन अंत में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

दोनों टीमों के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है क्योंकि दूसरे चरण के मैच में दोनों टीमें बराबरी पर होंगी।

अब दोनों टीमें सोमवार को एक दूसरे से भिड़ेंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News