ओलंपियन विष्णु वर्धन यूपी ओपन में भाग लेंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 09:38 PM (IST)

लखनऊ, 27 फरवरी (भाषा) ओलंपियन विष्णु वर्धन उन 21 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो रविवार से यहां शुरू हो रहे आईटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ) 15,000 डॉलर इनामी यूपी (उत्तर प्रदेश) ओपन में भाग लेंगे।
सात मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को यहां के वैजयंत खंड मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता के लिए 26 खिलाड़ियों ने अपनी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाइंग ड्रा में जगह बनाई, वहीं छह अन्य खिलाड़ियों जिसमें आशुतोष तिवारी, आनंद प्रकाश, अर्नव आलोक गोयल (सभी उत्तर प्रदेश से), विष्णु वर्धन, अजय मलिक और लक्ष्मी सूद को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

लखनऊ के बाद पुरुषों के आईटीएफ सर्किट का आयोजन इंदौर, पुणे और दिल्ली में होगा जिसमें कोविड-19 के कारण पिछले साल खेल से दूर रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों को कुछ अंक जुटाने का मौका मिलेगा।

क्वालीफाइंग चरण के आठ खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में जगह बनायेंगे। ये मुकाबले अगले दो दिनों में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने कोविड-19 को लेकर आईटीएफ, एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार की है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News