गांगुली के जन्मदिन पर प्रशंसक बुधवार को मास्क बाटेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 08:03 PM (IST)

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का जन्मदिन वैसे तो प्रशंसक धूम-धाम से मनाते है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस मौके पर वे मास्क बाटेंगे।

कोरोना वायरस ने निपटने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण प्रशंसकों ने बुधवार को गांगुली के बेहाला स्थित घर के बाहर इकट्ठा होने की जगह उनकी तस्वीर वाली मास्क वितरित करने का फैसला किया है।

फेसबुक पर महाराजा दरबार के नाम से गांगुली के प्रशंसकों के पेज का संचालन करने वाले मानस चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस बार यह और भी खास है क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर यह उनका पहला जन्मदिन है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम केक काटकर जश्न नहीं मना पायेंगे। इसलिए हमने मास्क बंटने का फैसला किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 100 मास्क बनाये है जिस पर एक तरफ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर पदार्पण करने वाले दादा (गांगुली) की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदा तस्वीर है। हम सदस्यों के बीच मास्क बाटेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कोलकाता के कुछ सदस्य उनके घर जाकर उपहार में मास्क देंगे। इसके लिए हम ने सुरक्षा अधिकारियों से बात कर ली है।’’
प्रसंशकों का यह समूह मास्क बेच कर हाल ही में राज्य में आये अंफान चक्रवात से पीड़ितों को मदद करेगा।

चटर्जी ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न जिलों के 48 चक्रवात प्रभावित परिवारों की पहचान की है। हमारे सदस्य राहत सामग्री वितरित करने जाएंगे। हमने दादा के 48 वें जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए 48 परिवारों को चुना है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News