कोविड-19 ब्रेक के बाद देश में खेल गतिविधियां शुरू, भवानीपुर एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग जीते

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 09:02 PM (IST)

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) शहर के फुटबॉल क्लब भवानीपुर एफसी ने गुरुवार को यहां खाली स्टेडियम में खेले गए आईलीग क्वालीफायर के शुरुआती मुकाबले में एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड को 2-0 से हराया जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद खेल गतिविधियां दोबारा शुरू हुईं।


दिन के दूसरे मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को गढ़वाल एफसी पर 1-0 की जीत के दौरान कड़ी मेहनत करनी पड़ी।


साल्ट लेक स्टेडियम में हुए मैच के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को सेनिटेशन टनल से गुजरना पड़ा और उनका तापमान जांचा गया। इसके अलावा मैच से पूर्व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया।

मार्च 14 को इंडियन सुपर लीग फाइनल के बाद यह पहला लाइव मुकाबला खेला गया।


पांच टीमों के इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट का विजेता दिसंबर में शुरू होने वाले आईलीग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा।


मैच के दौरान प्रत्येक हाफ में पानी के लिए ब्रेक लिए गए और कोविड-19 के दौरान नए नियमों के तहत टीमों के पास पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद था।


दिन के दूसरे मैच में फुल बैक मुनमुन लुगुन के लंबी दूरी से दागे गए गोल की बदौलत कल्याणी स्टेडियम में जीत दर्ज की। मुनमुन ने मैच के अंतिम मिनट (90+3) में गोल दागा।


इससे पहले मोहम्मडन के विलिस प्लाजा ने दूसरे हाफ में पेनल्टी पर गोल करने का मौका गंवाया जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था।


भवानीपुर एफसी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में पंकज मोउला की बदौलत बढ़त बनाई जबकि 60वें मिनट में फिलिप अदजाह ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News