ईस्ट बंगाल में सत्ता हस्तांतरण को लेकर गतिरोध खत्म, कंपनी ने कहा आईएसएल के लिये तैयार

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 10:30 PM (IST)

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) ईस्ट बंगाल क्लब से इसके निवेशक को सत्ता हस्तांतरण को लेकर चल रहा गतिरोध गुरूवार को खत्म हो गया है और इसके नये शेयरधारकों ने देर से प्रवेश के बावजूद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पदार्पण में अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा किया।

ईस्ट बंगाल ने एक महीने से भी कम समय पहले श्री सीमेंट को अपना मुख्य निवेशक बनाया था और आईएसएल के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने अधिकारिक रूप से क्लब की लुभावनी लीग में प्रवेश की घोषणा की। कोविड-19 महामारी के कारण आईएसएल का सत्र नवंबर में गोवा के तीन स्थलों में शुरू होगा।

श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक हरी मोहन बांगुर ने कहा, ‘‘हम 2020-2021 सत्र से हीरो इंडियन सुपर लीग का हिस्सा बनकर खुश हैं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency