मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पूर्व कोच लाउ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 10:36 PM (IST)

कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने फुटबॉल क्लब से जुड़ी जानकारी ‘बाहरी लोगों’ के साथ साझा करने के आरोपों में पूर्व कोच यान लाउ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


मैदान पुलिस थाने में सोमवार रात दी शिकायत में क्लब ने आरोप लगाया है कि रविवार को बर्खास्त किए गए इस पूर्व कोच ने टीम एकादश और रणनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना बाहरी व्यक्ति मिनर्वा अकादमी के रंजीत बजाज को भेजी।


क्लब के महासचिव शेख वसीम अकरम ने कहा, ‘‘क्लब के अधिकारियों के अपने मुख्य कोच के काम में अनियमितताएं दिखी और कई उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर क्लब ने लाउ और बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News