आई लीग जीत के जश्न में बागान के हरे-महरून रंग की लाइट में चमकेगा हावड़ा ब्रिज को

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 09:00 PM (IST)

कोलकाता, 16 अक्टूबर (भाषा) मोहन बागान की 2019-20 की आई लीग जीत का जश्न मनाने के लिये रविवार और सोमवार की शाम को ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज को क्लब के पारंपरिक हरे और महरून रंग की लाइट से रोशन किया जायेगा।

क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्लब ने कहा, ‘‘ब्रिज को आई लीग चैम्पियन मोहन बागान की सफलता का जश्न मनाने के लिये शाम साढ़े छह से रात दस बजे तक जगमगाया जायेगा। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News