आई लीग जीतने में मोहम्मडन स्पोर्टिंग की मदद को बेताब हैं बांग्लादेशी कप्तान जमाल

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:09 PM (IST)

कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बांग्लादेशी खिलाड़ी जमाल भुयान आई लीग फुटबॉल जीतने में टीम की मदद करने को तत्पर हैं ।

बांग्लादेशी राष्ट्रीय टीम के कप्तान के लिये यह अपनी जड़ों से जुड़ने का भी मौका है क्योंकि आजादी से पहले उनके पुरखे यहीं रहते थे ।
उन्होंने एआईएफएफ की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ आई लीग का प्रस्ताव मेरे लिये बहुत अच्छा है ।इसलिये जब मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने मुझसे संपर्क किया तो मैने उनके इतिहास के बारे में पता किया । उन्हें अभी प्रमोशन मिला है और वे लीग जीतना चाहते हैं । मैं भी जीत के इरादे से खेलना चाहता हूं ।’’
उन्होंने कहा कि बांग्लाभाषी होने से उन्हें स्थानीय लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा परिवार आजादी से पहले भारत में रहता था । वह बहुत पुरानी बात है लेकिन मेरे लिये यह जड़ों की ओर लौटने जैसा है ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News