एससी ईस्ट बंगाल के कोच फाउलर पर नस्ली टिप्पणी के लिए लग सकता है प्रतिबंध, जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 06:11 PM (IST)

कोलकाता, दो फरवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट गलत कारणों से सुर्खियों में है जहां ईस्ट बंगाल के इंग्लैंड के स्टार कोच रॉबी फाउलर पर एफसी गोवा के खिलाफ मैच के बाद रैफरी के खिलाफ कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी के लिए कम से कम पांच मैचों का प्रतिबंध और छह लाख रुपये जुर्माना लग सकता है।

मडगांव में 29 जनवरी को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एफसी गोवा के खिलाफ 1-1 ड्रॉ से हताश फाउलर ने कथित तौर कहा कि रैफरी ‘इंग्लिश विरोधी या ईस्ट बंगाल विरोधी’ था।


इंग्लैंड के इस पूर्व फुटबॉलर की यह टिप्पणी करते हुए वीडियो फुटेज नहीं मिल पाई है क्योंकि इसे हर जगह से डिलीट कर दिया गया है।


आईएसएल के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैच आयुक्त ने घटना के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और मामला अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा है जो बुधवार शाम फाउलर का पक्ष सुनने के बाद फैसला करेगी।’’



उन्होंने कहा, ‘‘अगर दोषी पाए गए तो उन्हें कम से कम पांच मैचों के प्रतिबंध और छह लाख रुपये जुर्माने का सामना करना होगा।’’



मंगलवार को इंडियन सुपर लीग टीम ओडिशा एफसी ने अपने मुख्य को स्टुअर्ट बैक्सटर को बर्खास्त कर दिया था जिन्होंने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ टीम की हार के बाद रैफरी के फैसले की आलोचना करते हुए बलात्कार को लेकर घृणित टिप्पणी की थी।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency