मार्टिनेज मोहन बागान में ‘पेले-माराडोना-सोबर्स’ द्वार का उद्घाटन करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 07:14 PM (IST)

कोलकाता, 23 मई (भाषा) विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज चार जुलाई को क्लब की अपनी यात्रा के दौरान मोहन बागान के ‘पेले-माराडोना-सोबर्स द्वार’ का उद्घाटन करेंगे।


क्लब ने मंगलवार को यहां कार्यकारी समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की ।

मोहन बागान की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ इस मौके पर मार्टिनेज को सम्मानित किया जाएगा और वह हमारे क्लब के बुनियादी ढांचे का भी जायजा लेंगे और कुछ चुनिंदा सदस्यों से मिलेंगे।’’

विश्व कप 2022 का गोल्डन ग्लव्स जीतने वाले गोलकीपर शहर के निजी दौरे पर होंगे। वह यहां कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।


मोहन बागान ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए महासचिव देबाशीष दत्ता सहित पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। क्लब ने अपने आईएसएल फुटबॉल टीम के मालिक संजीव गोयनका को ‘आभार पत्र’ भेजने का भी फैसला किया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News