श्रीलंका के पाथुम निसांका का डैब्यू मैच में शतक, फर्स्ट क्लास में है धांसू रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 08:55 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीलंका टीम की ओर से डैब्यू करने वाले पाथुम निसांका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक ठोक दिया है। पहली पारी में सिर्फ नौ रन बनाने वाले पाथुम ने दूसरी पारी में शानदार धैर्य का सबूत दिया। उन्होंने धनंजय डि सिल्वा 50 के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला 96 के साथ मजबूती से टीम श्रीलंका को आगे बढ़ाया। डिकवेला ने जहां 163 गेंदों में 96 रन बनाए तो वहीं, पाथुम ने 252 गेंदों में सिर्फ छह चौकों की मदद से 103 रन बनाए।

22 साल के पाथुम का फस्र्ट क्लास करियर बेहद अच्छा है। डैब्यू करने से पहले वह 33 फस्र्ट क्लास मैचों में आठ बार नाबाद रहते हुए 3445 रन बना चुके थे। उनका औसत जहां 67 था तो वहीं स्ट्राइक रेट 65 थी। सबसे खास बात उनके नाम 13 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज थे। सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन था। 22 साल की उम्र तक फस्र्ट क्लास में इतना शानदार रिकॉर्ड होने के कारण ही उन्हें श्रीलंका टीम में जगह मिली थी। उन्होंने मौके को भुनाया और शानदार शतक जड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News