शुभमन गिल ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड बनाया, दिग्गज क्रिकेटरों की बराबरी की

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में मैनचेस्टर में शतक लगा दिया है। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया जिससे उनके मौजूदा टेस्ट सीरीज में 4 शतक हो गए हैं। गिल ने इस मामले में दिग्गज खिलाड़ियों और कप्तानों की बराबरी कर ली है जिसमें सर डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर और विराट कोहली का नाम शामिल है। इन सभी टेस्ट में एक सीरीज में खिलाड़ी और कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। 

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक 

4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)
4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)
4 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)
4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)

कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक 

4 - सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)
4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी) 

गिल ने 228 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया जिसमें 12 चौके शामिल थे। इसी के साथ ही गिल सीरीज में 700 से अधिक रन और टेस्ट में कुल 9 शतक हो गए हैं। मैच की बात करें तो भारत ने दूसरी इनिंग में 216/3 का स्कोर बना लिया है और अभी भी 95 रन पीछे है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाते हुए 311 रन की बढ़त बनाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News