सीएसके ने मुकेश चौधरी की जगह आकाश सिंह को टीम में शामिल किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:48 PM (IST)

अहमदाबाद, 30 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स ने बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गुरुवार को आकाश सिंह को टीम में शामिल किया।


इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में पदार्पण पर 16 विकेट लेने वाले मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर (शरीर के किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनने से लगने वाली चोट) से उबर रहे हैं और इस टी20 लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं।


आकाश सिंह 2020 में भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है।

इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक नौ लिस्ट ए मैचों , पांच प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा नौ टी20 खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये में सीएसके से जुड़ेंगे।


चार बार की विजेता सीएसके शुक्रवार को यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News