कोविड-19 के महिला इंडियन ओपन गोल्फ रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 05:21 PM (IST)

गुरुग्राम, 30 जून (भाषा) हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी के कारण मंगलवार को रद्द कर दिया गया।

लेडीज यूरोपियन टूर द्वारा 2010 से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट को अब अगले साल अक्टूबर में गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गैरी प्लेयर कोर्स में खेला जाएगा।

लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) ने कहा कि ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर रखने के कारण’ ऐसा निर्णय आवश्यक हो गया था।

डब्ल्यूजीएआई की अध्यक्ष कविता सिंह ने कहा, ‘‘ यह एक बहुत कठिन निर्णय था, लेकिन महामारी की वर्तमान परिस्थितियों में सही फैसला है। आने वाले दिनों में भी राहत की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण है।’’
इस टूर्नामेंट का आयोजन 2007 से हर साल होता आया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News