भारतीय पुरुष और महिला हाॅकी टीमें युवा ओलंपिक खेलों के लिए रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला हाॅकी टीमें पहली बार युवा ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुईं जिसका आयोजन आठ से 16 अक्टूबर तक ब्यूनस आयर्स में किया जाएगा। यह पहला मौका है जब भारतीय हाॅकी टीम युवा ओलंपिक में हिस्सा ले रही है। महिला टीम को पूल 'ए' में रखा गया है और टीम अपने अभियान की शुरुआत सात अक्टूबर को आस्ट्रिया के खिलाफ करेगी जबकि पुरुष टीम पूल 'बी' में इसी दिन अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

महिला टीम के कोच बलजीत सिंह सैनी ने कहा, ‘‘युवा ओलंपिक खेलों से पहले हमारी तैयारी अच्छी हुई है और इससे मदद मिलेगी कि नौ सदस्यीय टीम का प्रत्येक सदस्य पिछले वर्षों में हाॅकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय फाइव 'ए' साइड टूर्नामेंट में खेला है जिससे उन्हें खेल की अच्छी समझ है। इस बीच पुरुष टीम के कोच करियप्पा ने कहा कि अच्छी तैयारी से टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसलिए हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। यह टूर्नामेंट खिलाडिय़ों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।’’     

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News