जेस जोनासेन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत दौरे से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 03:49 PM (IST)

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जेस जोनासेन रविवार को पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गईं।


ऑस्ट्रेलिया की टीम में लेग स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन जोनासेन की जगह लेंगी जिनमें मंगलवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।


ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का पहला मैच नौ विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है।


पहले मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए जोनासेन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।


ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘तब से उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है और सुनिश्चित है कि इस श्रृंखला में उनकी वापसी के लिए समय काफी कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेस बाकी श्रृंखला के लिए अनुपलब्ध रहेंगी और ब्रिसबेन लौटकर अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगी।’’

वेलिंगटन पिछला टी20 मुकाबला 2018 में भारत दौरे पर खेली थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News