IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, धोनी ने बताई वजह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:55 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स जोकि 2023 सीजन की चैंपियंन थी। 2024 के बाद 2025 सीजन में भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। इस सीजन में आठ मुकाबला गंवाने के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहले टीम बन गई है। मैच गंवाने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह पहली बार (सीजन में) था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। लेकिन क्या यह बराबर स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। आज बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे।
चेन्नई का सीजन में प्रदर्शन
बनाम मुंबई : 4 विकेट से जीते
बनाम आरसीबी : 50 रन से हारे
बनाम राजस्थान : 6 रन से हारे
बनाम दिल्ली : 25 रन से हारे
बनाम पंजाब : 18 रन से हारे
बनाम कोलकाता : 8 विकेट से हारे
बनाम लखनऊ : 5 विकेट से हारे
बनाम मुंबई : 9 विकेट से हारे
बनाम हैदराबाद : 5 विकेट से हारे
बनाम पंजाब : 4 विकेट से हारे
यह भी पढ़ें:- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL History की पहली हैट्रिक युजी चहल के नाम
यह भी पढ़ें:- मुझे नहीं पता, मैं अगले गेम के लिए आऊंगा जा नहीं... धोनी का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें:- Yuzi chahal की हैट्रिक देख गद्दगद्द हुआ आरजे महावश का दिल, की यह पोस्ट
धोनी ने मैच गंवाने पर कहा कि मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है। ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी। हमने आखिरी 4 गेंदें नहीं खेलीं और 19वें ओवर में 4 बल्लेबाज आउट हो गए। करीबी खेलों में, उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है। वहीं, सैम कुरेन की पारी पर उन्होंने कहा कि वह एक लड़ाकू है। यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए थे।
वहीं, ब्रेविस की परफार्मेंस पर धोनी ने कहा कि उसका काम मध्य क्रम में गति देना है। वह एक बहुत अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है। और वह अच्छी ऊर्जा लेकर आता है। वह जिस तरह से खेल रहा है उससे खुश हूं। वह आगे चलकर एक संपत्ति बन सकता है। चेन्नई की बात की जाए तो जीत के साथ सीजन की शुरूआत करने के बाद उन्हें लगातार पांच हार मिली थी। धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी उनकी लय ठीक नहीं हुई है और टीम ने सीजन का अपना 8वां मुकाबला गंवा दिया है। 8 मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई के पास अब प्लेऑफ की रेस में कुछ नहीं बचा है।