रन और लय की तलाश में लगे सूर्यकुमार ने नेट पर जमकर बहाया पसीना
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 06:42 PM (IST)
मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन पारियों में महज 15, एक और शून्य का स्कोर बनने वाले मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया।
आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे।
शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया। वह इस दौरान हालांकि अपने चिर-परिचित लय में नहीं दिख रहे थे।
सूर्यकुमार के कुछ शॉट सीमा रेखा के अंदर गिर रहे थे तो वहीं उनके बगल में दूसरे नेट में बल्लेबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन ने गेंद को आसानी से दर्शक-दीर्घा में भेजा।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे।
शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया। वह इस दौरान हालांकि अपने चिर-परिचित लय में नहीं दिख रहे थे।
सूर्यकुमार के कुछ शॉट सीमा रेखा के अंदर गिर रहे थे तो वहीं उनके बगल में दूसरे नेट में बल्लेबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन ने गेंद को आसानी से दर्शक-दीर्घा में भेजा।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।