लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन – अरविंद ,प्रग्गानंधा नें की जीत से शुरुआत

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 10:39 PM (IST)

लंदन ,इंग्लैंड ( निकलेश जैन ) 35 देशो के 166 खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन का शुभारंभ हो गया । भारत के वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को प्रतियोगिता मे शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि नन्हें ग्रांड मास्टर और अंडर 18 वर्तमान विश्व चैम्पियन आर प्रग्गानंधा को तीसरी वरीयता मिली है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर पूर्व विश्व यूथ चैम्पियन रहे सहज ग्रोवर को सातवी वरीयता दी गयी है जबकि महिला वर्ग आर वैशाली खेल रही है । 
पहले दिन भारत के अरविंद चितांबरम नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रोमानिया की मारिया अलेक्सांद्रा पर आसान जीत दर्ज की । अपनी ओपनिंग से थोड़ा हटकर खेलते हुए अरविंद नें ट्रोमपोसकी ओपनिंग मे 36 चालों में मुक़ाबला जीता ।

PunjabKesari

आर प्रग्गानंधा नें फ्रांस के सीलवैन एचे को पराजित कर पहला अंक बनाया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गानंधा नें इंग्लिश ओपनिंग में महज 27 चालों में जीत दर्ज की । सहज ग्रोवर नें ऑस्ट्रीया के ओर्ग्लर फिलिप को मात दी काले मोहरो से खेल रहे सहज नें क्वीन पान ओपनिंग में 31 चालों में खेल अपने नाम किया । आर वैशाली पहले दिन उलटफेर का शिकार हो गयी और उन्हे स्विट्जरलैंड के निचले वरीय पेल्लीकारों नथली ने सिलियन डिफेंस में मात्र 26 चालों में हार मानने को मजबूर कर दिया .

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News