शारजाह इंटरनेशनल महिला शतरंज – नेशनल चैम्पियन भक्ति करेंगी नेत्तृत्व

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 07:40 PM (IST)

शारजाह ( निकलेश जैन ) लगातार 10 सालो से दुनिया के सबसे बेहतरीन महिला इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट शारजाह इंटरनेशनल का 11 वां संस्करण इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है । कोविड के इस माहौल मे इसे इस तरह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । प्रतियोगिता मे 64 देशो की 501 महिला शतरंज खिलाड़ी इसमें भाग ले रही है । मेजबान यूएई के 67 खिलाड़ियों के बाद भारतीय दल 60 खिलाड़ी के साथ सबसे बड़ा दल होगा । भारतीय नेत्तृत्व की कमान होगी वर्तमान राष्ट्रीय विजेता भक्ति कुलकर्णी के पास उन्हे प्रतियोगिता मे 18वीं वरीयता दी गयी है । उनके अलावा 5 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन पदमनी राऊत ,नंधिधा पीवी , वन्तिका अग्रवाल ,स्वाति मोहता प्रमुख खिलाड़ी होंगी जिन पर नजर रहेगी ।

वैसे प्रतियोगिता की टॉप सीड होंगी वर्तमान विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना जबकि रूस की ही अलिना काशलिन्सक्या को दूसरी तो जॉर्जिया की निनों बतसियाशविली को तीसरी वरीयता दी गयी है ।

प्रतियोगिता दो हिस्से मे खेली जाएगी , पहले हिस्से मे 3 मिनट + 1 सेकंड के कुल 13 राउंड होंगे इसके बाद शीर्ष 25 खिलाड़ी और 10 वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 15 मिनट + 5 सेकंड के 9 राउंड खेलेंगे मुक़ाबले खेलेंगे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News