IND vs BAN : जयदेव उनादकट ने डेब्यू के 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में झटका पहला विकेट

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 11:46 AM (IST)

मीरपुर : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टेस्ट में अपना पहला विकेट झटका। यह विकेट उनादकट के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टेस्ट में डेब्यू के 12 साल के बाद उन्हें यह विकेट मिला है। 

उनादकट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 दिसम्बर 2010 को सुपरस्पोर्ट पार्क में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्हें 12 के बाद टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला। उनादकट ने 15वें ओर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक एंड पर खड़े जाकिर हसन को गेंद डाली। गेंद में अधिक उछाल था और जाकिर केएल राहुल को कैच दे बैठे और इस तरह से उनादकट को टेस्ट में अपने पहला विकेट मिला। 

टेस्ट में पहला विकेट मिलने के बाद उनादकट भावुक होते हुए भी नजर आए और उन्होंने इस दौरान मैदान में मौजूद पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली को गले लगा लिया। गौर हो कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना और लंच ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News