IND vs PAK, U19 Asia Cup 2025 Final: भारत को दूसरी सफलता, उस्मान 35 रन पर आउट

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में खेले जा रहे ACC पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। 

खिलाड़ियों का प्रदर्शन और खास बातें

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया है, जो टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। कप्तान आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन उनके मानकों के अनुसार साधारण रहा है, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ सिर्फ 125 गेंदों में 209 रन बनाकर टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया था। गेंदबाजी में भारत के दीपेश देवेंद्रन और पाकिस्तान के अब्दुल सुभान 11-11 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, हालांकि अब्दुल ने यह उपलब्धि एक मैच कम खेलकर हासिल की है।

फाइनल तक का सफर

लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया था और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया था। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची, जबकि बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात दी थी।

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

इस महामुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध है।

प्लेइंग 11

भारत U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान U19 : समीयर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा ज़हूर (विकेटकीपर), हुज़ैफा अहसान, निक़ाब शफ़ीक़, मोहम्मद शायन, अली रज़ा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयम।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ishtpreet Singh

Related News