रणजी ट्राफी: कर्नाटक के 2 विकेट पर 14 रन, खराब मौसम के कारण सिर्फ छह ओवर का हुआ खेल

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 06:36 PM (IST)

जम्मू : कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ खराब मौसम से प्रभावित रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन सिर्फ छह ओवर के खेल में दो विकेट पर 14 रन बनाए। आसमान में बादल छाए होने के कारण पूरे दिन में रोशनी खराब रही।

चाय के बाद खेल शुरू हुआ और सिर्फ छह ओवर का खेल संभव हो पाया जिसमें जम्मू कश्मीर के नई गेंद के गेंदबाजों आकिब नबी (छह रन पर एक विकेट) और मुज्तबा यूसुफ (पांच रन पर एक विकेट) ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

कर्नाटक ने 6 ओवर के खेल के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ (05) और देवदत्त पडिक्कल (02) के विकेट गंवाए। स्टंप के समय कप्तान करूण नायर चार रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने खाता नहीं खोला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News