एनरिक नोर्किया ने 13 रन देकर झटके 4 विकेट, पार्ल रॉयल्स SA20 में सबसे कम स्कोर पर ढेर

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 12:47 PM (IST)

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) : तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया की घातक गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को SA20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक के सबसे कम स्कोर पर आउट करके 137 रन की बड़ी जीत के साथ बोनस अंक हासिल किया। 

नोर्किया ने तीन ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए और 187 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे रॉयल्स को 11.5 ओवर में केवल 49 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। नोर्किया के अलावा एडम मिल्ने और तारिंडु रत्नायके ने दो-दो विकेट लिए। 

सनराइजर्स ने इससे पहले चार विकेट पर 186 रन बनाए थे। उसकी तरफ से जॉर्डन हरमन ने केवल 28 गेंदों में 62 रन (पांच चौके, चार छक्के) बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डेलानो पोटगीटर के आखिरी ओवर में 22 रन बनाकर सनराइजर्स की पारी का शानदार अंत किया। क्विंटन डी कॉक (24 गेंदों में 42 रन) और जॉनी बेयरस्टो (33 गेंदों में 31 रन) ने शुरुआत में ही 50 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की जबकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के (28 गेंदों में 31 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News