14 साल के वैभव सूर्यवंशी का IPL Debut, बने सबसे युवा क्रिकेटर

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:21 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग 11 में जगह दे ही दी। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के  खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव की एंट्री टीम में तब हुई है जब नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हैं। बहरहाल, रियान पराग कप्तान हैं और उन्होंने टॉस के दौरान वैभव के आगमन की बात कही। वैभव इसी के साथ 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 

 

सबसे कम उम्र के आईपीएल डेब्यूटेंट्स
14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी, 2025* 
16 वर्ष 157 दिन - प्रयास रे बर्मन, 2019 
17 वर्ष 11 दिन - मुजीब उर रहमान, 2018 
17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग, 2019 
17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान, 2008

 

Vaibhav Suryavanshi, IPL Youngest debut Vaibhav Suryavanshi, RR vs LSG, IPL 2025, वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल सबसे युवा डेब्यू वैभव सूर्यवंशी, आरआर बनाम एलएसजी, आईपीएल 2025


सैमसन ने की थी तारीफ
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी सीजन शुरू होने से पहले वैभव पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ लग रहा है। वह अकादमी में मैदान से बाहर छक्के मार रहा था। लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात कर रहे थे। आप और क्या मांग सकते हैं? यह सब उसकी ताकत को समझने, उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके लिए मौजूद रहने के बारे में है। मुझे लगता है कि वह योगदान देने के लिए तैयार है। मुख्य बात उसे सर्वश्रेष्ठ आकार में रखना और एक आरामदायक माहौल प्रदान करना है, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स जाना जाता है। हम ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। आप कभी नहीं जानते- वह कुछ सालों में भारत के लिए खेल सकता है। मुझे लगता है कि वह आईपीएल के लिए तैयार है। 


कौन है वैभव सूर्यवंशी 
वैभव ने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने उनकी प्रतिभा को पहचानकर समर्थन दिया। 7 साल की उम्र में वे समस्तीपुर की क्रिकेट अकैडमी में शामिल हुए, जहां कोच मनीष ओझा और ब्रजेश झा ने उनकी प्रतिभा को निखारा। वैभव के क्रिकेट करियर को समर्थन देने के लिए उनके पिता ने अपनी खेती की जमीन बेच दी, जब वैभव मात्र 10 साल के थे। वैभव ताजपुर, बिहार के डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र हैं। वे पढ़ाई और क्रिकेट को संतुलित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका मुख्य फोकस क्रिकेट पर है। वैभव सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News