IPL Auction में दिखेंगे 15 साल के अल्लाह मोहम्मद गजनफर, यह है इनका रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 05:06 PM (IST)

खेल डैस्क : 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल ऑक्शन में 15 साल के अल्लाह मोहम्मद गजनफर विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। गजनफर ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन जाएंगे। ऑक्शन में कुल 405 खिलाडिय़ों पर बोली लगनी है इनमें अफगानिस्तान के रहने वाले गजनफर भी हिस्सा लेंगे। वह ऑफ स्पिनर है और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने शपागीजा टी-20 लीग में मिस ऐनक नाइट्स के लिए 3 मैचों में 5 विकेट लिए थे। उनकी इकोनमी रेट (6.22 रन प्रति ओवर) है।
गजनफर का शपागीजा टी-20 लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 रहा था। हिंदुकुश स्टार्स के खेलते हुए गजनफर ने विरोधी टीम को 104 रनों पर ढेर कर दिया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। फिलहाल स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा है। अफगानिस्तान से पहले ही राशिद खान, मुजीब उर रहमान जैसे प्लेयर आईपीएल में खेलते हैं। बहरहाल, भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गजनफर अपना आइडल मानते हैं।
गजनफर ने ऑक्शन में अपना नाम आने पर कहा कि मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट के साथ शुरुआत की थी। कोच के मार्गदर्शन के बाद मैंने फिरकी गेंदबाजी शुरू की। मैंने काफी जूनियर क्रिकेट खेला है और मेरा अंतिम लक्ष्य अफगानिस्तान के लिए खेलना है। आईपीएल से मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी क्योंकि मैं भारतीय और विदेशी खिलाडिय़ों से काफी कुछ सीख पाऊंगा और मैं वास्तव में इस अनुभव का इंतजार कर रहा हूं। मुझे एक फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने की उम्मीद है।