नितीश नें जीता मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 06:11 PM (IST)

Photo 📸 Himank Ghosh / Chessbase India
इंदौर ,मध्य प्रदेश (निकलेश जैन) मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज के पहले संस्करण का खिताब भारत के इंटरनेशनल मास्टर नितीश बेरुलकर नें अपने नाम कर दिया है , नौवे राउंड में रूस के बोरिस शावचेंकों को मात देने वाले नितीश नें अंतिम दसवें राउंड में हमवतन हर्ष सुरेश को मात देकर 8.5 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर टूर्नामेंट जीत लिया जबकि इतने ही अंक बनाने वाले भारत के वियानी अंटोनिओ टाईब्रेक के चलते दूसरे स्थान पर रहे , वियानी नें अंतिम राउंड में हमवतन अमेय औदि को पराजित किया । 7.5 अंक बनाकर पोलैंड के ग्रांड मास्टर माइकल क्रासेंकोव तीसरे स्थान पर रहे । 7.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर भारत के अरोण्यक घोष ,दीपन चक्रवर्ती ,उत्सव चटर्जी और अनुज श्रीवात्रि क्रमशः चौंथे से सातवे स्थान पर रहे । 7 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर जॉर्जिया के मिखाइल एम , भारत के हर्ष सुरेश और रूस के बोरिस शावचेंको शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे । प्रतियोगिता में कुल 33 लाख रुपेय के पुरुस्कार प्रदान किए गए ।
Final Ranking after 10 Rounds
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह