2 बार रिटायरमेंट, 2 हार्टअटैक, Tamim Iqbal के लिए भावुक हुए युवराज सिंह, लिखी यह बात
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 07:59 PM (IST)

खेल डैस्क : ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बांग्लादेशी स्टार प्लेयर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को हार्ट अटैक आ गया। यह घटना तब हुई जब वह मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेल रहे थे। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत सावर (ढाका के बाहरी इलाके) के फाजिलतुन्नेसा मुजीब मेमोरियल केपीजे स्पेशलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरू में उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका। बताया गया कि जब तक तमीम अस्पताल पहुंचे उन्हें दूसरा हार्टअटैक आ चुका था। डॉक्टरों ने इस पर तेजी से काबू पाया।
GET WELL SOON TAMIM IQBAL:
— DoctorofCricket (@CriccDoctor) March 24, 2025
Suffered a Heart Attack during Dhaka Premier League. Our prayers are with him and his family.#TamimIqbal #Bangladesh pic.twitter.com/mXyI9zdhLR
बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल की हालत अब खतरे से बाहर है। अस्पताल में उनकी निगरानी की जा रही है और डॉक्टर उनके दिल में एक स्टेंट डालने की तैयारी में है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने पुष्टि की कि उन्हें बड़ा हार्ट अटैक हुआ था, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। वहीं, तमीम की सेहत के लिए दुनिया भर से समर्थन और शुभकामनाएं आ रही हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वह अब पहले से बेहतर हैं। युवराज ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा- तमीम इकबाल और उनके परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। आपने पहले भी कठिन विरोधियों का सामना किया है और मजबूती से उभरे हैं, यह भी अलग नहीं होगा। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मजबूत बने रहिए, चैंपियन तमीम इकबाल।
Sending my prayers and wishes to Tamim Iqbal and his family. You’ve faced tough opponents before and come out stronger, this will be no different. Wishing you a speedy recovery. Stay strong, champion @TamimOfficial28
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 24, 2025
2 बार ली रिटायरमेंट
क्रिकेट फैंस जानते हैं कि तमीम इकबाल ने अपने क्रिकेट करियर में दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। पहली बार, उन्होंने जुलाई 2023 में अचानक संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला वापस ले लिया और क्रिकेट में वापसी की। दूसरी बार, उन्होंने 10 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले और यह निर्णय उन्होंने स्थायी रूप से लिया।
कभी आईपीएल नहीं खेल पाए
तमीम इकबाल का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कभी मैदान पर आकर प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको आईपीएल में केवल एक फ्रेंचाइजी ने साइन किया था, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। इससे पहले 2011 आईपीएल ड्राफ्ट में तमीम को उनकी बेस प्राइस $100,000 पर कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे। फिर 2012 आईपीएल में उन्हें पुणे वॉरियर्स इंडिया ने जेम्स होप्स के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था। हालांकि, पूरे सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
तमीम इकबाल का करियर
तमीम ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की और जल्द ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी की रीढ़ बन गए। वह बंग्लादेश के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट में डबल शतक बनाया। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20आई में भी उन्होंने बांग्लादेश के लिए पहला शतक लगाया। वह 2007 से 2023 तक लगातार टीम का हिस्सा रहे, ओपनिंग बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया। उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुल 391 अंततराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया और 15,205 रन बनाए। वह 25 शतक और 94 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।