फीडे ग्रांड स्विस – निहाल सरीन नें जीत से की शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:16 PM (IST)

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रांड स्विस की शुरुआत के साथ ही सबकी नजरे इसी बात पर है की आखिर कौन से दो खिलाड़ी सीधे फीडे कैंडीडेट के लिए जगह बना पाएंगे । खैर पहले दिन 108 पुरुष खिलाड़ी और 50 महिला खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुक़ाबले हुए । भारत से 10 पुरुष और 5 महिला समेत कुल 15  खिलाड़ी ग्रांड स्विस के लिए चयनित हुए है जो रूस ( 32) के बाद सबसे बड़ी संख्या है ।

पहले दिन के मुकाबलों मे भारत के निहाल सरीन की मेसोडोनिया के किरिल जोर्जिव पर जीत बेहद शानदार रही, लंदन सिस्टम ओपनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे निहाल नें बेहद आक्रामक अंदाज मे 36 चालों मे यह जीत हासिल की । निहाल के अलावा गुकेश नें भी जीत के साथ खाता खोला सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें सेमी स्लाव ओपनिंग के जबाब मे ऊंट और घोड़े के एंडगेम में 61 चालों में बाजी अपने नाम की । पुरुष वर्ग में अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों का पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा ।

PunjabKesari

अर्जुन एरिगासी ने  रूस के दिमित्री आन्द्रेकिन से ,पेंटाला हरिकृष्णा नें फीडे के व्लादिस्लाव कोवालेव से ,अधिबन भास्करन नें हमवतन सेथुरमन से ,प्रग्गानंधा नें अर्मेनिया के सेर्गिसेयन गेब्रियल से ,सूर्या शेखर गांगुली नें रूस के सनन जुगीरोव से ,रौनक साधवानी नें बुल्गारिया के इवान चेपरिनोव से तो कृष्णन शशिकिरण नें लातविया के मिएजिस नोर्मुंड्स से बाजी ड्रॉ खेली ।

महिला वर्ग में आर वैशाली जीतने वाली एकमात्र भारतीय रही उन्होने साउथ अफ्रीका की जेस्से निक्की को पराजित किया जबकि हारिका द्रोणावल्ली उक्रेन की बुकसा नतालिया से ,वन्तिका अग्रवाल नें मंगोलिया की मुंगुंटूल बत्खुयाग से , दिव्या देशमुख नें पोलैंड की जोलांटा जवादका से बाजी ड्रॉ खेली । पदमिनी राऊत हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही उन्हे एक जीती बाजी चीन की जू जिनेर से हाथी की गलत चाल के चलते गवानी पड़ी ।

 11 राउंड के इस टूर्नामेंट को स्विस फॉर्मेट के आधार पर खेला जा रहा है बचे हुए 10 राउंड 7 नवंबर रक    खेले जाएँगे । पढे यह लेख

Player overview for IND

IND

SNo   Name Rtg FED 1 Pts. Rk. Group
7 GM Harikrishna Pentala 2719 IND ½ 0,5 25 Open
25 GM Adhiban B. 2672 IND ½ 0,5 35 Open
41 GM Nihal Sarin 2652 IND 1 1,0 11 Open
53 GM Gukesh D 2640 IND 1 1,0 15 Open
54 GM Sasikiran Krishnan 2640 IND ½ 0,5 54 Open
60 GM Erigaisi Arjun 2634 IND ½ 0,5 58 Open
79 GM Sethuraman S.P. 2620 IND ½ 0,5 69 Open
81 GM Praggnanandhaa R 2618 IND ½ 0,5 70 Open
82 GM Ganguly Surya Shekhar 2617 IND ½ 0,5 71 Open
84 GM Sadhwani Raunak 2609 IND ½ 0,5 73 Open
4 GM Harika Dronavalli 2511 IND ½ 0,5 20 Women
25 WGM Vaishali R 2419 IND 1 1,0 14 Women
40 IM Padmini Rout 2380 IND 0 0,0 45 Women
46 WIM Vantika Agrawal 2322 IND ½ 0,5 31 Women
47 WIM Divya Deshmukh 2305 IND ½ 0,5 32 Women

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News