U19 एशिया कप 2025: अभिज्ञान कुंडू का दोहरा शतक, भारत ने मलेशिया को 315 रनों से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने मलेशिया के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। अभिज्ञान कुंडू के दोहरे शतक (209 रन) और दीपेश देवेंद्रन की घातक गेंदबाजी (5/22) की बदौलत भारतीय टीम ने मलेशिया को 315 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। यह भारतीय अंडर-19 टीम की वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत बन गई।

कुंडू-त्रिवेदी की साझेदारी ने तोड़ी मलेशिया की कमर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत साधारण रही, लेकिन इसके बाद पारी ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने चौथे विकेट के लिए 209 रन की शानदार साझेदारी कर मलेशियाई गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में ला दिया। त्रिवेदी 90 रन बनाकर शतक से चूक गए, जबकि कुंडू ने पारी को ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचाया।

अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास

17 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 125 गेंदों में 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों में अर्धशतक और 80 गेंदों में शतक पूरा किया, जबकि 121 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। कुंडू यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह अंडर-19 एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

भारत का पहाड़ जैसा स्कोर, गेंदबाजों ने किया काम तमाम

कुंडू और कनिष्क चौहान की अंतिम ओवरों में तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 408/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 32.1 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।

देवेंद्रन की कहर बरपाती गेंदबाजी

भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सात ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके अलावा उधव मोहन ने दो विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह, खिलन पटेल और कनिष्क चौहान को एक-एक सफलता मिली। मलेशिया के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

इतिहास में दर्ज हुई भारत की सबसे बड़ी जीत

315 रन की यह जीत भारतीय अंडर-19 टीम की वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 270 रन की जीत रिकॉर्ड थी। हाल ही में यूएई पर 234 रन की जीत इस सूची में तीसरे स्थान पर थी, जिसे अब पीछे छोड़ दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ishtpreet Singh

Related News