मेग लेनिंग का ईशारा- 2022 ही अब महिला क्रिकेट के लिए बड़ा वर्ष साबित होगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 04:55 PM (IST)

मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग का कहना है कि 2022 महिला क्रिकेट के लिए बड़ा वर्ष साबित होगा। कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला एकदिवसीय विश्वकप को स्थगित कर दिया था। लेनिंग का मानना है कि विश्वकप स्थगित होने से उन्हें निराशा हुई थी लेकिन 2022 में विश्वकप, टी-20 विश्वकप, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और महिला एशेज जैसे चार बड़े टूर्नामेंट होने है और यह वर्ष महिला क्रिकेट के लिए बड़ा वर्ष साबित होगा।

लेनिंग ने कहा- इसमें कोई शक नहीं कि विश्वकप एक साल के लिए स्थगित होने से हम निराश थे। लेकिन साथ ही हम इस निर्णय को समझते हैं। शायद हम स्थिति के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते या समझते हैं लेकिन आईसीसी ने जो फैसला लिया है उसे हम समझते हैं।

उन्होंने कहा- अब हम सिर्फ 2022 की ओर देख रहे हैं, जो हमारे लिए एक बड़ा साल होने जा रहा है। इस दौरान कुछ वैश्विक टूर्नामेंट होने हैं और राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन भी होना है। ये कुछ ऐसा है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। हम आने वाली सीरीज के साथ शुरुआत करेंगे और फिर 2022 की ओर बढ़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News