3 मसाला डोसा और मसाला आमलेट, अट्टापट्टू ने खोला पावर हिटिंग का राज
punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 03:56 PM (IST)

शारजाह : बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने बीते दिनों सुपरनोवास की ओर से मैच विजेता पारी खेली। ओपनिंग क्रम पर आई अट्टापट्टू ने कुछ बड़े शॉट लगाए जिसकी चर्चा क्रिकेट फैंस में खूब हुई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए उक्त मैच सुपरनोवा ने महिला टी 20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर को दो रन से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवा ने चमारी अट्टापट्टू और प्रिया पुनिया की बदौलत छह ओवरों में ही 50 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। अट्टापट्टू ने इस दौरान 48 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के भी शामिल थे। अट्टापट्टू ने अपने पॉवर-हिटिंग के पीछे के रहस्य को अपने साथी शकेरा सेलमैन, जेमिमाह रोड्रिग्स, और हरमप्रीत कौर के साथ पोस्ट किए एक वीडियो में शेयर किया। उन्होंने कहा- तीन मसाला डोसा और मसाला ओमेलेट मेरी पावर हिटिंग के पीछे के रहस्य हैं।
On the mic 🎙️: Super four from #Supernovas
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
Fun on the microphone with Supernovas quartet @selman_shakera, @JemiRodrigues, @ImHarmanpreet & Chamari Athapaththu. This one's a laugh riot.
WATCH 👉https://t.co/7ROkkv4C2I #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/6B6sk1BiG4
सुपरनोवा अब सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल में ट्रेलब्लेजर के खिलाफ फाइनल खेलेंगे। सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच कुछ खेल खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही है। हरमनप्रीत ने कहा- मुझे लगता है कि यह हमारे लिए शानदार मौका है और हमें खुशी है कि कम से कम हमें कुछ खेल मिल रहे हैं और मैं अब फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रही हूं।