इंग्लैंड की महिला फुटबॉल में कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 09:03 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड की महिला फुटबॉल में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 मामले सामने आए हैं। शीर्ष दो फुटबॉल लीग में 864 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ के परीक्षण में ये मामले सामने आए हैं। महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप में साप्ताहिक परीक्षण के बाद इंग्लिश फुटबॉल संघ द्वारा घोषित ये सर्वाधिक कोविड-19 मामले हैं। 

इंग्लैंड में कोविड-19 के नए संक्रमण के फैलने को लेकर जारी चिंताओं के बीच बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों का सामने आना चिंता की बात है। कुल परीक्षणों के लगभग चार प्रतिशत मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले इंग्लिश फुटबॉल संघ ने 19 से 25 अक्टूबर के बीच सर्वाधिक 10 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की थी। टीमें रविवार को अपने पिछले मुकाबले खेलने के बाद अगले महीने तक शीतकालीन ब्रेक पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News