एमपीएल इंडियन चैस टूर – अरविंद चितांबरम निकले सबसे आगे , विदित लगातार 3 मुक़ाबले हारे

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर में जगह बनाने के लिए आयोजित हो रहे एमपीएल इंडियन चैस टूर के दूसरे दिन के बाद ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम एकल बढ़त पर चल रहे है । कुछ दिन पहले दुबई ओपन जीतने वाले अरविंद चितांबरम नें लगातार दूसरे दिन शानदार खेल दिखाया ,पहले दिन उन्होने 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 10 अंक बनाए थे तो दूसरे दिन अपने सभी 5 मुक़ाबले जीतकर कुल 15 अंक और अर्जित करने में सफल रहे और कुल 25 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है । दूसरे दिन अरविंद नें अर्जुन कल्याण , रौनक साधवानी , अभिमन्यु पौराणिक ,विदित गुजराती और श्याम सुंदर को पराजित किया । पहले दिन सयुंक्त बढ़त पर चल रहे विदित गुजराती के लिए दूसरा दिन बेहद खराब बीता और सिर्फ 1 जीत और ड्रॉ से 4 अंक और बना सके जबकि तीन मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा और वह 14 अंक बनाकर अधिबन भास्करन और लियॉन मेन्दोंसा के साथ सयुंक्त चौंथे स्थान पर सरक गए है । एसएल नारायनन 18 अंक बनाकर दूसरे तो मित्रभा गुहा 17 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News